अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में कांग्रेस विधायक डॉ. आरके दोगने का  अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। वे अपने समर्थकों के साथ आज हरदा से हंडिया मार्ग पर कीचड़ से भरे निर्माणाधीन हाइवे में बैठकर प्रदर्शन किया। इंदौर-नागपुर नेशनल हाइवे के अधूरे निर्माण से यात्रियों को हो रही परेशानी के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को घेरा। 

खंडवा में किसानों का प्रदर्शन: सोयाबीन की MSP को लेकर सड़कों पर उतरे 5 हजार किसान, 200 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ निकाली आक्रोश रैली

दरअसल हरदा से हंडिया नेशनल हाईवे मार्ग, जिसकी लंबाई लगभग 18 किलोमीटर है । इस रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे हैं और नेशनल हाईवे वालों ने भी इस पर वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया है। जिससे जगह-जगह बारिश का पानी भर जा रहा हैं। जिससे लोगों को सड़क हादसों का सामना करना पड़ रहा है। जनता की सुविधाओं के लिए विधायक कीचड़ भरे सड़क पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। 

‘बस करो नेताजी बहुत हो गया…’ दिग्विजय के भाई लक्ष्मण ने राहुल गांधी पर बोला हमला, अमेरिका दौरे को लेकर कह दी ये बड़ी बात

विधायक रामकिशोर दोगने ने कहा कि नेशनल हाइवे पूरा गड्ढों से पट गया है, प्रशासन से भी इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन सड़क का हाल बेहाल है। विधायक ने कहा कि यहां कोई सर्विस रोड भी नहीं बनाया गया। जिससे यहां आने-जाने वाले राहगीरों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी NHAI की है। आगामी तीन दिनों के भीतर अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो वे सड़क जाम कर देंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m