अखिलेश बिल्लोरे, हरदा। मध्य प्रदेश के किसानों का गुस्सा प्रशासन पर टूट पड़ा। जिले में फसलों की बर्बादी, भावांतर योजना में गड़बड़ी, खाद की किल्लत और बीमा भुगतान न मिलने से नाराज किसानों ने जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विशाल रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया।
कलेक्टर के बाहर न आने से आक्रोशित किसानों ने बैरिकेट और मुख्य गेट तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर लिया। कलेक्टर चेंबर के सामने बैठकर किसानों ने “जय किसान” के नारों के साथ रामधुन का गान किया और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: श्योपुर में किसान ने की आत्महत्या: बारिश से फसल बर्बाद होने से था दुखी, कांग्रेस बोली- सरकार की नीतियों से अन्नदाता त्रस्त
इस दौरान टिमरनी विधायक अभिजीत शाह गेट पर चढ़कर सीधे कलेक्टर के केबिन तक पहुंचे। उनके साथ हरदा विधायक डॉ. आर.के. दोगने, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन विश्नोई, केदार सिरोही और हजारों किसान मौजूद थे। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा, जिसमें जिले को प्राकृतिक आपदा ग्रस्त घोषित करने, 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर राहत राशि, खाद की उपलब्धता, समर्थन मूल्य पर खरीदी, बैंक और बिजली वसूली रोकने जैसी मांगें शामिल थीं।
यह भी पढ़ें: खेत की रखवाली करने गए किसान को मारी गोली: मचा हड़कंप, पुलिस ने मामला किया दर्ज
किसानों ने चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और उग्र होगा। हरदा कलेक्टर कार्यालय के बाहर पूरा दिन “रामधुन” और “किसान एकता जिंदाबाद” के नारों से गूंजता रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

