अखिलेश बिल्लौरे,हरदा. विकास कार्यों को लेकर भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने में जुबानी जंग छिड़ गई है. दरअसल, हरदा विधायक रामकिशोर दोगने ने मीडिया के सामने अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. जिसमें उन्होंने जिले में 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को कराने की बात करते हुए पूर्व मंत्री कमल पटेल पिछले 25 सालों कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं.

खुद को मुख्यमंत्री से बड़ा समझ रहे हैं- कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने ने कहा कमल पटेल खुद को मुख्यमंत्री से बड़ा समझ रहे हैं. आरोपों की झड़ी लगाए हुए उन्होंने कहा कि 25 सालों तक विधायक और मंत्री थे, लेकिन हरदा के लिए अभी तक खिरकिया ओवर ब्रिज, शासकीय कॉलेज, लॉ कॉलेज, कृषि महाविद्यालय क्यों नहीं बना पाए? साथ ही कई स्वीकृत की गई सड़कों का निर्माण तक नहीं हो पाया. उन्होंने अपने कार्यकाल में 2 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मोरंड गंजाल परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक है. इसकी स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में हुई थी.

इसे भी पढ़ें- ‘बाहर खड़े कुत्ते को देंगे ज्ञापन’, पूर्व केंद्रीय मंत्री की SDM से हुई बहस, कहा- हमारी सरकार आने दो आपका हिसाब…

पूर्व मंत्री कमल पटेल ने किया पलटवार

इधर, पूर्व मंत्री कमल पटेल ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में सभी नदियों पर बड़े पुलों का निर्माण हुआ. इससे बारिश के दिनों में गांव से शहर आना आसान हो गया. उन्होंने कहा कि विधायक दोगने घोषणा करके एक किलोमीटर की सड़क भी नहीं बनवा सकते. उन्होंने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में विधायक और सांसद का नाम भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रमों में नहीं लिखा जाता था. आज कांग्रेस विधायक हमेशा प्रोटोकॉल की बात करते हैं.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के भाई की हत्या: पंचायत भवन में मिला शव, दो दिन पहले घर से दवा लेने निकला था

गौरतलब है कि मंगलवार को विधायक दोगने ने अपने एक साल के कार्यकाल में दो हजार करोड़ के विकास कार्य होने का दावा किया था. साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री पर विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने और खुद को मुख्यमंत्री से ऊपर समझने का आरोप लगाया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H