अखिलेश बिल्लौरे, हरदा. मध्य प्रदेश के स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मध्यान भोजन का आयोजन हर प्राथमिक और मिडिल स्कूल में सरकार की मंशा अनुसार किया गया है. लेकिन कुछ लोग बच्चों और सरकार की मंशा पर लगातार पानी फिर से नजर आ रहे हैं. मध्यान भोजन बनाने वाला समूह बच्चों को खराब खाना परोस रहा है.
यह मामला शासकीय हाई स्कूल झाडबीड़ा का है. जहां मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने स्व-सहायता समूह पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्हें खराब भोजन परोसा जाता है. जिसके कारण वह स्कूल में खाना न खाकर या तो घर से खाकर आते हैं या फिर स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर खाना खाते हैं. शिक्षकों ने भी बताया कि कुछ दिन पहले छाछ से बनी कड़ी और चावल परोसा गया था, जो पूरी तरह खराब थी.
इसे भी पढ़ें- यहां तो अलग ही गेम चल रहा है: ‘रसगुल्ला’ चोरी की FIR दर्ज करना TI को पड़ा भारी, आला अधिकारियों ने मांगा स्पष्टीकरण
जब यह खाना देखने के लिए शिक्षिका अनिता खतरक पहुंची तो उन्होंने स्व सहायता समूह चलने वाले के घर तक टिफिन लेकर पहुंच गई और कहा कि आप इस खाने को खाकर बताइए. उन्होंने खाने से मना कर दिया. शिक्षिका ने समूह का संचालन करने वाले लोगों को फटकार भी लगाई, लेकिन व्यवस्था जस की तस बनी हुई है. इधर, BRC संतोष रंगीले का कहना है कि मामले की जांच कराई गई है और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सौंपा जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें