हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की हर्षिता दवे ने अपनी मेहनत और लगन से वह मुकाम हासिल किया है, जिसका सपना हर अभ्यर्थी देखता है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) 2024 की परीक्षा में हर्षिता ने फीमेल अनारक्षित श्रेणी में टॉप कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है। इस सफलता के बाद न केवल परिवार बल्कि पूरे शहर में खुशी का माहौल है।
मेहनत और मार्गदर्शकों का मिला साथ
हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रारंभिक विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर और माधव विद्यापीठ को दिया। परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने आज़ाद पी-3 क्लासेस में पढ़ाई की और यहां के संचालक लखन पटेल व महेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन को अहम बताया। वहीं, साक्षात्कार की तैयारी के दौरान प्रदीप मिश्रा से मिले सहयोग को भी उन्होंने विशेष रूप से याद किया।
परिवार का गर्व और भावनाएं
हर्षिता के बड़े भाई हार्दिक दवे, जो ज़ी न्यूज़ नेशनल में एंकर हैं, ने खुशी जताते हुए कहा – “मुझे अपनी छोटी बहन पर गर्व है। वह बचपन से ही इंटरनेशनल डिबेटर रही है। यह उसकी लगातार मेहनत का परिणाम है।”तीन साल से पोती के साथ रातों को जागने वाली दादी सुशीला दवे भावुक हो गईं। उन्होंने कहा – “जीवन में बच्चों ने कई खुशियां दी हैं, लेकिन हर्षिता की सफलता सबसे बड़ी प्रसन्नता है। यह पल हमारे लिए अविस्मरणीय है।”
मां सुनिता दवे, जो देहली इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी की अध्यापिका हैं, ने कहा – “आज मेरी बेटी ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां बेटों से किसी भी मायने में कम नहीं होतीं। उसकी मेहनत और आत्मविश्वास पर मुझे गर्व है।” पिता डॉ. विकास दवे, जो वर्तमान में साहित्य अकादमी के निदेशक हैं, ने भी बेटी की इस उपलब्धि को परिवार और समाज के लिए गौरव बताया। उन्होंने कहा – “इस सफलता का श्रेय हर्षिता के मार्गदर्शकों और उसकी अनुशासित मेहनत को जाता है। अब समय आ गया है जब हम निश्चिंत होकर कह सकते हैं कि बेटियां पूरे परिवार का ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र का भी नाम रोशन कर सकती हैं।”
इंदौर की बेटियों के लिए प्रेरणा
हर्षिता दवे की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि उन तमाम युवाओं और खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपनों को लेकर कठिन परिश्रम कर रही हैं। उनका कहना है कि सही दिशा, मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें