कुमार इंदर, जबलपुर। सभी निजी और सरकारी स्कूलों के एग्जाम खत्म हो चुके और परीक्षा परिणाम भी आ चुके हैं। बोर्ड कक्षाएं छोड़ के सारी स्कूलों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। अभिभावकों को अब नए सत्र के सिलेबस काफी, किताब, स्टेशनरी, ड्रेस खरीदने की चिंता सताने लगी है। यदि बच्चों का सिलेबस आ चुका है, स्कूल डिसाइड हो चुका है तो फिर आप सिलेबस खरीदने में जल्दबाजी न करें, क्योंकि इस बार जिला प्रशासन ने आपकी जेब भारी होने से बचाने का इंतजाम किया है।
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना 25 मार्च से पुस्तक मेला आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें तमाम निजी, सरकारी स्कूलों की न केवल किताब कॉपी मौजूद रहेंगी बल्कि ड्रेस से लेकर स्टेशनरी का सामान भी सस्ते दरों पर उपलब्ध रहेगा। यह पुस्तक मेला 25 मार्च से 5 अप्रैल तक जारी रहेगा जिसमें तकरीबन 60 से ज्यादा इंस्टाल लगाए जाएंगे। इस पुस्तक मेले को सस्ती किताब, स्टेशनरी दिलाने के लिए कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने ओपन टू ऑल किया है यानी कि जिले के बाहर के भी सेलर्स इसमें भाग ले सकते हैं। जिसका ज्यादा से ज्यादा फायदा अभिभावकों को मिल सके।
क्यों पड़ी इस पुस्तक मेले की आवश्यकता
बता दें कि पिछले साल कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाते हुए करोड़ रुपए की फीस वापस देने के निर्देश दिए थे। कई स्कूल संचालकों, प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के लोगों को जेल की हवा तक खानी पड़ी थी। कलेक्टर की छानबीन में इस बात का पता चला था कि निजी स्कूल न केवल मनमानी फीस वसूली कर रहे हैं बल्कि सिलेबस में भी मोनोपोली करके अभिभावकों को लूट रहे हैं। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि कुछ स्कूल अपनी ही चुनिंदा दुकानों पर ड्रेस और स्टेशनरी खरीदने के लिए मजबूर करते थे। इन्हीं सब वजहों को देखते हुए कलेक्टर ने इस पुस्तक मेले का आयोजन किया है।
सस्ती किताब और स्टेशनरी के साथ काउंसलिंग
10 दिवसीय इस पुस्तक मेले में न केवल सस्ती किताब कॉपी स्टेशनरी उपलब्ध होगी बल्कि यहां पर बच्चों को फ्री ऑफ कॉस्ट काउंसलिंग भी इंतजाम किया जा रहा है। इस पुस्तक मेले में किताबें डोनेट करने का भी इंतजाम है। मेले के माध्यम से एक पुस्तक बैंक बनाया जाएगा जिसमें लोग अपनी पुरानी किताबें जमा कर सकते है जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के काम आ सके। मेले की विविधता बढ़ाने के लिए शासन द्वारा कल्चरल कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेले के बाहर खाने-पीने के भी स्टाल लगाए जा रहे हैं। पुस्तक मेला सोमवार से शुक्रवार तक शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक लगेगा। रविवार और शनिवार को मेला सुबह 10 से रात तक चलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें