मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मानव ही नहीं बल्कि पशुओं पर भी इसकी मार देखने को मिली है। देखिए किस जिले का कैसा हाल है
झांसी उनाव दतिया पुल डूबने से संपर्क टूटा
रवि रायकवार, दतिया। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश का अंतरराज्यीय बॉर्डर उनाव बालाजी स्थित पहुज नदी पर बना पुल डूब गया। जिसके बाद आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। बता दें कि मौसम विभाग ने चंबल संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। उनाव के स्थानीय लोगों ने इसे रोमांचक बताया तो किसी ने इसे आफत की बारिश का कहर बताया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से लोगों से इस रस्ते से न जाने की अपील की है।

जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने लगे लोग
मुकेश सेन, टीकमगढ़। प्रशासन की अनदेखी की वजह से आज बृंदाबन तालाब का पानी बहकर सड़को पर आ गया। जिसमें तालाब की मछलियां भी खेतों और कालोनियों में आ गई। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी काफी संख्या में मछली पकड़ते नजर आए। वहीं पानी के तेज बहाव के बावजूद वाहन चालक जान हथेली में लेकर गाड़ियां चलाते दिखे। ऐसे में कोई घटना घट सकती है।

मकान गिरने से 3 भैंस की मौत
बारिश का कहर सिर्फ इंसानों पर नहीं बल्कि पशुओं के लिए भी मौत बन गया। मडखेरा गांव में एक मकान के धराशाई होने से तीन भैंसो की मौत हो गई। मालिक रामकिशन ने पानी से बचाने के लिए जानवरों को बाड़े से निकाल कर घर के अंदर बांध दिया था। लेकिन देर रात तेज बारिश के चलते मकान ढह गया, जिसमें दबकर तीनों भैंसों की मौत हो गई।

वहीं टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से ललितपुर, झांसी और छतरपुर का संपर्क कट गया। इन मार्ग पर नदी नालों के पुल पर पानी आने के कारण आवागमन बंद हो गया। पुल के दोनों ओर वाहनों लंबी-लंबी कतारें लग गई। इस दौरान लोग पुलों से पानी उतरने का इंतजार करते रहे। वहीं छतरपुर-बल्देवगढ़ मार्ग पर एक पुराना पेड़ उखड़कर मुख्य मार्ग पर गिर गया था। जिससे आवागमन बाधित हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ हटवा कर आवागमन शुरू कराया।

बारिश का कहर नहीं झेल पाई नहर
नदी-तालाब जोड़ो योजना के अंतर्गत हरपुरा नहर का निर्माण किया गया गया था। लेकिन घटिया निर्माण के चलते यह पानी का दबाव नही झेल पाई और कई जगह से टूट गई। जिस कारण नहर का पानी लोगों के खेतों में भरने लगा और उनकी फसलें खराब होने लगी।

विद्यालय के परिसर में भरा पानी
कुंडेश्वर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में पानी भर गया। जिससे स्कूल तालाब में तब्दील हो गया है। पानी विद्यालय के हॉस्टल, क्लास रूम और किचन तक घुस गया। जिससे बच्चे सुबह से बिना नाश्ता भोजन के परेशान होने लगे। इस पूरे मामले में प्रिंसिपल का कहना है कि विद्यालय भवन ढलान पर स्थित है। जिससे पूरे गांव का पानी विद्यालय परिसर में भर जाता है। जबकि पानी निकालने की जो व्यवस्था है, वह जगह लोगों के कचरा डालने से चोक हो गई है। जिस कारण पानी नहीं निकल पा रहा है। स्थानीय बच्चों को उनके अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया गया है।

बाणसागर डैम के 6 गेट खोले, अलर्ट जारी
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। बाणसागर डैम का जल स्तर 339.70 मीटर तक पहुंच गया है। जिसके बाद 6 गेट खोल दिए गए हैं। 6 रेडियल गेट से 380 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा। चीफ इंजीनियर रीवा और शहडोल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। बाणसागर डैम से अलार्म बजाकर पानी छोड़ा गया। बता दें कि देर रात ब्यौहारी क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। कई ग्रामीणों के कच्चे घर टूट गए जिससे एक ग्रामीण की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने ब्यौहारी के प्रभावित गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।

बेतवा नदी उफान पर
धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले में लगातार 24 घंटे से भी ज्यादा समय से हो रही बारिश के कारण ओरछा से निकलने वाली बेतवा नदी उफान पर है। इसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बेतवा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। प्रशासन नदी के घाटों पर मौजूद है। साथ ही नदी के पास ना जाने के लिए लगातार एनाउसमेंट किया जा रहा है।

रनगुवां बांध हाई अलर्ट पर, सुरक्षित जगह पर जाने लगे ग्रामीण
शशांक द्विवेदी, खजुराहो/छतरपुर। छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिले वासियों से अपील की है कि रनगुवां बांध हाई अलर्ट पर है। ग्रामीणों को जल स्तर नीचे होने तक ऊंचे सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई। प्रशासन की अपील के बाद कटारा गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली से सुरक्षित स्थान पर जाने लगे। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी पेनिक स्थिति में न आएं , जिला प्रशासन पूरे सहयोग के लिए तत्पर है।

वहीं राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया ने आधीरात रनगुआ डैम के आसपास के गांव का दौरा किया और हालात का जायजा लेकर लोगों से मुलाकात की। आपदा स्थिति में फंसे होने पर सहायता एवं बचाव के लिए जिला स्तर के कंट्रोल रूम का नंबर 07685-245376 जारी कर दिया गया है। साथ ही होमगार्ड और SDERF टीम जिले के कई जगहों पर तैनात है।

तेज बहाव में बहे 8 साल के मासूम का शव बरामद
धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। शनिवार शाम खेलते-खेलते नाले में बह गए 8 साल के मासूम विशाल का शव रविवार सुबह करीब 11 बजे मिला। मामला जिले के सेंदरी थाना क्षेत्र का है। जहां मौजूद नाले में बारिश के बाद अचानक पानी का बहाव तेज हो गया था। उसी समय पास में 5-6 बच्चे खेल रहे थे। उनमें से एक बच्चा विशाल अहिरवार तेज धार में बह गया था।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अंधेरा होने तक तलाश की गई, लेकिन बच्चा नहीं मिला। इसके बाद रविवार सुबह 7 बजे से फिर से तलाश शुरू की गई, जिसमें एसडीएम अनुराग निगवाल, तहसीलदार संदीप शर्मा, एसआई जितेंद्र सोनी, एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 11 बजे विशाल का शव गांव के नाले में झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। तेज बारिश के चलते जिलेभर में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे हादसों की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि बच्चे नदी-नालों के पास न जाएं और बारिश के दौरान सतर्क रहें।
सबलगढ़ में भारी बारिश से मचा हाहाकार, तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
योगेश पाराशर, मुरैना। जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर सबलगढ़ तहसील में तेज बारिश शुरू हुई, जो लगातार जारी है। मूसलाधार बारिश ने पूरे सबलगढ़ शहर को जलमग्न कर दिया है। वहीं नदी नाले भी उफान पर हैं। निचले इलाकों में पानी भर जाने से घरों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश का असर इतना भीषण है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। सड़क पर करीब दो फुट तक पानी बह रहा है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो संकरी गलियां नहीं, बल्कि नदियां बह रही हों।

शहर के अधिकांश तलघर (बेसमेंट) अब कुएं की तरह पानी से लबालब भरे नजर आ रहे हैं। वहीं, खारनाले की पुलिया पर भी पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। इसके बावजूद, स्थानीय प्रशासन की ओर से मौके पर कोई अधिकारी या कर्मचारी पहुंच कर यातायात रोकने की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आमजन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। साथ ही, शहर की जल निकासी व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सब्जी मंडी पानी-पानी, JCB लेकर पहुंची नपा अध्यक्ष
मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। रातभर बारिश के चलते थोक सब्जी मंडी में 4 फ़ीट पानी भर गया। सब्जी से भरे वाहनों को निकालने में परेशानी उठानी पड़ी। जिसके बाद विक्रेताओं ने आरोन रोड पर बैठकर सब्जियां बेचीं। जानकारी के बाद जेसीबी लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया मंडी पहुंचे और पानी निकासी का रास्ता बनाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें