कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में मुस्लिम युवक द्वारा पूजा शर्मा बनकर नाबालिग से चैटिंग, दोस्ती और फिर अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फ्री फायर गेम के जरिए तनवीर आलम नाम के युवक ने 16 साल की नाबालिग से दोस्ती की। खुद को पूजा शर्मा बताकर नाबालिग को अगवा करने जबलपुर पहुंचा आरोपी था।

पहचान छुपाकर नाबालिग से की थी दोस्ती

चैटिंग और फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी ने जबलपुर की नाबालिग को बहन बनाया था। मुस्लिम धर्म के युवक ने पहचान छुपाकर जबलपुर की नाबालिग से दोस्ती की थी। उत्तर प्रदेश के तनवीर आलम ने जबलपुर से नाबालिग अपहरण कर स्कूल से ऑटो से मुंबई ले गया था। मुंबई में रेलवे पुलिस को नाबालिग ने अपहरण की दास्तान सुनाई। आरोपी तनवीर आलम नाबालिग को अपनी बहन बताकर छुड़ाने की कोशिश करता रहा। मुंबई से नाबालिग छात्रा ने अपने परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दी।

मुश्किलों में घिरे कांग्रेस विधायकः SC से रीबॉक पिटीशन खारिज होने के बाद पद पर छाया संकट, विधानसभा

आरोपी के मोबाइल में कई और लड़कियों के फोटो और नंबर

मामले का खुलासा होते ही जबलपुर के गोहलपुर पुलिस ने मुंबई से छात्रा को बरामद किया। आरोपी तनवीर आलम को मुंबई से लेकर पुलिस जबलपुर पहुंची। परिजनों ने नाबालिग को बेचने के लिए अपहरण की आशंका जताई है। छात्रा ने परिजनों को बताया तनवीर के मोबाइल में कई और लड़कियों के फोटो और नंबर हैं।

नवाबी इतिहास गद्दार वर्सेस देशभक्तः नवाब हमीदुल्लाह पर भोपाल में जारी है सियासी महाभारत

किसी बड़े संगठित गिरोह का अंदेशा

नाबालिग के परिजनों ने जबलपुर SP से मुलाकात कर पूरे मामले की गहराई से जांच की मांग उठाई है। छात्रा अपहरण कांड के पीछे किसी बड़े संगठित गिरोह के होने का अंदेशा जताया है। उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी तनवीर आलम से जबलपुर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी प्रकाश कोष्टा, नाबालिग के चाचा और संपत उपाध्याय, एसपी, जबलपुर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H