अनिल सक्सेना, रायसेन। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. संक्रमण रोकने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बाद भी स्थिति में अपेक्षाकृत सुधार नहीं हो पा रही है. वहीं अस्पतालों में कोरोना मरीजों को पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल रही है. और तो और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के अस्पतालों की हालत भी चिंताजनक है. अस्पतालों में मरीजों को जरूरत के मुताबिक सुविधाएं नसीब नहीं हो रही है. यह हम नहीं कह रहे है बल्कि क्षेत्र के बीजेपी विधायक का कहना है. उनकी मानें तो जिले में चिकित्सा सुविधा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें जिले की चिकित्सा सुविधा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सुधार के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा है.

भाजपा विधायक सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को कड़ा पत्र लिखा

कोरोना संक्रमितों के उपचार एवं चिकित्सा सुविधा को लेकर भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को कड़ा पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि भोजपुर क्षेत्र में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. क्षेत्र के अस्पतालों सहित जिला अस्पताल में भी कोविड मरीजों को भर्ती नहीं की जा रही है. वहीं निजी अस्पतालों में मरीजों से मोटी फीस ली जा रही है. अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी है.

ओबेदुल्लागंज और मण्डीदीप अस्पताल में 3 वेंटिलेटर और बेड उपलव्ध कराया गया

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा ओबेदुल्लागंज और मण्डीदीप अस्पताल में 3 वेंटिलेटर और बेड उपलव्ध कराया गया है. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आज तक वेंटिलेटर को चालू नहीं करा पाए हैं. उन्होंने प्रतिप्रश्न किया है कि ऐसे में कोरोना मरीजों का उपचार कैसे संभव होगा? उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने मोबाइल पर मेरे व्यक्तिगत आग्रह के बाद भी असमर्थता व्यक्त की है. इससे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है. बार बार कहने के बाद भी नहीं सुन रहे हैं.