योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर से दिल दहला देने वाली खबर आई है। एक रिटायर्ड आर्मी मैन ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

दरअसल घटना एसपी ऑफिस के सामने स्थित विक्रम नगर की है जहां 45 वर्षीय देवेंद्र सिंह गुर्जर आर्मी से 5 साल पहले रिटायर्ड हुए और वर्तमान में धौलपुर में वेयर हाउस पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। रात 3:30 के करीब पत्नी से हाथापाई हुई, इसके बाद लाइसेंसी पिस्टल से 43 साल की पत्नी माधुरी गुर्जर को गोली मार दी। जिस कमरे में पत्नी को गोली मारी, वहीं पास में ही देवेंद्र के दोनों बेटे गौरव 16 साल और सौरभ 14 साल सोए हुए थे। आरोपी ने दोनों बेटों को भी गोली मारने की कोशिश की। दोनों बेटे हाथापाई कर और धक्का देकर वहां से भाग निकले। इसके बाद देवेंद्र ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी माधुरी ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा दिया। सिविल लाइन थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक के बेटे

धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने दी सफाई: शालिग्राम गर्ग ने रिश्ता तोड़ने वाले Video पर कहा- गलत तरीके से पेश की गई बात

विजय भदौरिया सीएसपी मुरैना

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m