कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के चैतन्य टेक्नो स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। छात्र के गिरने का लाइव वीडियो (सीसीटीवी फुटेज) भी सामने आया है। वीडियो रोगंटे खड़े कर देने वाला है। छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी कलाई में फ्रेक्चर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस व जिला शिक्षा अधिकारी घटना की जांच कर रहे है।

दरअसल ग्वालियर के हजीरा पीएचई कॉलोनी में रहने वाले पूर्व सैनिक धर्मेन्द्र तोमर का इकलौता बेटा 13 साल का ज्योतिदित्य सिंह बोहड़ापुर थाना क्षेत्र के आंनद नगर में चैतन्य टेक्नो स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है। वे स्कूल की तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया। पुलिस को शिक्षकों ने बताया कि उसने सबके साथ लंच किया। उसके बाद वे मिड एक्जाम में कंम्प्यूटर साइंस के नंबर पता करने क्लास से चला गया था और नीचे गिर गया। घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में वे सीमेंट के कम्पाउंड में गिरता नजर आ रहा है। वे जमीन पर गिरकर एक बार उछला और फिर उठ नहीं पाया। घटना के बाद प्रबंधन ने झूठ बोला कि ज्योतिदित्य सिंह को क्लास रूम में चक्कर आ गया, जिसकी वजह से वह गिरा है। आशंका है उसे किसी ने तीसरी या चौथी मंजिल से धकेला है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m