दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मौसम का मिजाज अब बदल रहा (Weather is Changing Now) है। धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी (Rise In Temperature) देखने को मिल रही है। जिसका सीधा असर सेहत पर दिख रहा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी (Dindori) में छोटे बच्चों में उलटी दस्त के केस (Cases of vomiting and Diarrhea in Children) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दरअसल, डिंडोरी जिला चिकित्सालय में अलग-अलग इलाके से एक साल से पांच साल के लगभग 20 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। जिसका इलाज डॉक्टर ने किया। असल में बढ़ती गर्मी के चलते सबसे ज्यादा बीमारी की चपेट में छोटे बच्चे आ रहे हैं। डॉक्टर ने परिजनों को सलाह दी है कि शुद्ध पानी पिलाए और बाजार के खाने से परहेज करें। ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहे।
इसी बीच गांव से सतीश बघेल अपने दो साल के बेटे को लेकर जिला चिकित्सालय इलाज करवाने पहुंचे। सतीश ने बताया कि, सुबह से ही उनके बेटे को उल्टियां हो रही है। बीमारी ज्यादा न बढ़े इसको लेकर सतीश बिना देर किए बेटे को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टर शिवम परोहा ने इलाज कर उसे दवाइयां दी। अब बच्चा स्वस्थ्य हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें