कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में फिर वर्दी की गर्मी का मामला और पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। सड़क पर खड़े युवकों पर पुलिस ने दनादन डंडे बरसाए। पुलिस कर्मी द्वारा युवकों पर बेरहमी से डंडे बरसाने का वीडियो भी सामने आया है। बेरहमी से हुई मारपीट में कई युवक घायल बताए जाते हैं।

वायरल वीडियो में डायल-100 की गाड़ी से उतरते ही युवकों पर डंडे बरसाता पुलिसकर्मी नजर आ रहा है। मारपीट के शिकार हुए युवकों की पीठ और शरीर के कई हिस्सों में चोट के गहरे निशान नजर आ रहे हैं। युवक इलाके में धार्मिक पोस्टर लगाने की बात कर रहे हैं जबकि पुलिस सड़क पर भीड़ लगाकर बर्थडे पार्टी मनाने की दलील दे रही है। घटना बरगी थाना इलाके के पटेल तिराहे में दो दिन पहले हुई है। पुलिस कर्मी बसंत मेहरा पर सिविल ड्रेस में युवकों पर डंडे बरसाने के आरोप लगे है। पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय युवक थाने के सामने धरने पर बैठे है। पुलिस ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों का आंदोलन खत्म कराया। जानकारी संदीप माली, स्थानीय निवासी और कमलेश चौरिया, थाना इंचार्ज, बरगी ने दी।

पुलिस आरक्षक भर्ती तिथि आगे बढ़ीः सीएम डॉ मोहन ने X पर लिखा- इसलिए लिया गया निर्णय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m