धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में लहार सिविल हॉस्पिटल (Lahar Civil Hospital) में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (Block Medical Officer) डॉ. विजय शर्मा को अपने तीन बच्चों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से छिपाना महंगा पड़ गया है। मामले में अब संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग (Joint Director Health Department) ने BMO से प्रतिवेदन मांगा है।
आइए जानते हैं आखिर मामला क्या है?
दरअसल, बीते वर्ष जुलाई 2024 में दबोह निवासी नारायणदास ने कलेक्टर कार्यालय में जाकर BMO द्वारा तीसरी संतान की जानकारी छुपाए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 11 सितंबर को चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया। लेकिन मार्च 2025 तक जांच रिपोर्ट नहीं आई। जिसके चकते विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधायक देवेंद्र रामनारायण सखवार ने मामले को विधानसभा में उठाया। फिर क्या था इसके बाद संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने ग्वालियर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय संचालक को जांच प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया।
शिकायतकर्ता ने कलेक्टर को बताया था कि, डॉ. विजय शर्मा ने शासन को खुद की दो संतान होने की जानकारी दी थी। जबकि उनके परिवार की समग्र आईडी में तीन जीवित संतानें हैं। वहीं मध्यप्रदेश राजपत्र 134 असाधारण भोपाल के दिनांक 10 मार्च 2000 के नियमानुसार, यदि किसी की दो से ज्यादा जीवित संतानें हैं और किसी एक बच्चे का जन्म 26 जनवरी 2001 या उसके बाद हुआ है, तो वह व्यक्ति किसी भी सेवा या पद पर नियुक्त होने का पात्र नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें