कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक फैसले में सोमवार को एमपी बीजेपी को बड़ी राहत मिली है. पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान हुई हिंसा के दौरान बीजेपी ने एमपी में भी कई जगह प्रदर्शन किया था, जिसमें कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बीजेपी को राहत दी है.
इसे भी पढ़ें ः क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को CM ने किया संबोधित, मप्र में नहीं खुलेंगे स्कूल, ट्यूशन फीस न बढ़ाने के दिए निर्देश
दरअसल रीवा जिले के आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई थी. याचिका में ये बात कही गई थी कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ देशभर के साथ बीजेपी ने मध्य प्रदेश में भी कई जगह पर प्रदर्शन किया था. जिसमें कोरोना गाइड लाइन का खुलेआम उल्लंघन हुआ था. इसी मामले में पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.
इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक के भाई की गुंडागर्दी, दारू पीने के पैसे न देने पर युवक की शराब की बोतल से की पिटाई
मामले में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेंद्र यादव ने पक्ष रखते हुए कहा कि तत्कालीन बीजेपी का प्रदर्शन एक सांकेतिक प्रदर्शन था. साथ ही इस प्रदर्शन में किसी तरह का कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं किया गया था. प्रदर्शन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ किया गया था. अतिरिक्त महाधिवक्ता के इस जवाब पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक फायदे के लिए लगाई गई याचिका है. साथ ही हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को हिदायत दी कि वह दोबारा इस तरह की याचिका लगाने की पहले सोचे, वरना उनके खिलाफ जुर्माने के साथ कार्रवाई की जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक