आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में लंबे इंतजार के बाद आज, शुक्रवार को मतगणना हुई, जिसमें सोनू नागदा  115 मतों से जीत गए।  दरअसल, ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में पूर्व सरपंच नरेश पाटीदार पर शासकीय जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर शिकायत हुई थी। जांच के बाद तत्कालीन प्रभारी जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें पद से हटा दिया था। इसके बाद यहां उपचुनाव कराए गए थे। 

READ MORE: MP में कल से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदेगी सरकार: 3 लाख किसानों ने कराया है पंजीयन, 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का टारगेट

लेकिन पूर्व सरपंच नरेश पाटीदार ने हाईकोर्ट से मतगणना पर रोक का आदेश ले लिया था। जिसमें सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मतगणना के आदेश दिए थे। जिसको लेकर 81 दिनों के बाद आज मतगणना हुई। मतगणना में कुल 1807 मतों में से सोनू नागदा को 811 वोट, देवीलाल धाकड़ को 696 वोट, राधाकिशन अहीर को 278 वोट और 22 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मयूरी जोक ने विजेता प्रत्याशी सोनू नागदा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने विजयी प्रत्याशी का फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H