कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सेवा निगम के एमडी और चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव को तलब किया है। कोर्ट ने पूछा- 9 साल बाद भी स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए उपकरण क्यों नहीं खरीदें गए। 84 करोड रुपए मिलने के बाद भी 9 साल में जबलपुर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने उपकरण नहीं आ पाए।

1814 करोड रुपए ड्रग्स मामले में चालान पेशः NCB दिल्ली ने भोपाल कोर्ट में पेश किया 41 पन्नों का चालान

हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सेवा निगम के एमडी और चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव को रिकॉर्ड के साथ हाजिर होने के निर्देश दिए है।हाईकोर्ट ने पूछा उपकरण के तीन बार टेंडर बुलाकर क्यों निरस्त किया गया। जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की बेंच में सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई। अब 17 अप्रैल को होगी। जबलपुर निवासी एडवोकेट विकास महावर ने याचिका लगाई है। याचिका में जबलपुर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में पर्याप्त साधन नहीं होने की बात कही है। याचिका में कहा गया उपकरण के अभाव में पीड़ितों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा है। खरीदी के लिए 84 करोड़ रुपए मिलने के बाद भी खरीदी नहीं की गई। उपकरण खरीदी के लिए साल 2016 में 84 करोड़ रुपए मिले थे

3 अप्रैल महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर को भांग, चंदन, आभूषण अर्पित कर दिव्य श्रृंगार,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H