शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले में पूछताछ में नए नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी यासीन मछली के मोबाइल से मिले वीडियो में पांच महिलाओं की पहचान हुई है। इन महिलाओं से पुलिस ने संपर्क साधा है। महिलाओं को ड्रग्स देकर उनका शारीरिक शोषण किया जाता था।
दरअसल यासीन मछली के मोबाइल से 20 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले थे। मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने अब तक 20 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस को यासीन मछली के इंटरनेट मीडिया अकाउंट से ड्रग्स की चैट मिली है।संदिग्धों से ड्रग सप्लाई के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आज शाहवर की रिमांड खत्म हो रही है। शाहवर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि ड्रग्स तस्करी और लव जिहाद दोनों मामले पर पुलिस की जांच जारी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पुलिस ने यासीन मछली के घर से डिवाइस व मैकबुक जब्त किया है। डिवाइस से अश्लील फोटो और आपत्तिजनक चैट्स मिले है। सोशल मीडिया पर आरोपी यासीन से जुड़े हर शख्स से पूछताछ हो रही है। कल देर रात यासीन मछली का उनके मोहल्ले में जुलूस निकाला गया था। पुलिस उसे लेकर घर भी पहुंची थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें