उमेश यादव, सागर। शहर के सिविल लाइन चौराहे पर शुक्रवार दोपहर उस वक्त लोग हैरान रह गए,जब अचानक एक महिला ने दूसरी महिला की पिटाई कर दी। वजह थी कि पति को पत्नी ने प्रेमिका संग देख लिया था जिसके बाद पत्नी और उसके परिजनों ने प्रेमिका की सिविल लाइन चौराहे पर ही धुनाई कर दी। मामले का वीडियो वायरल हो गया है।

दरअसल मामला सागर के सिविल लाइन इलाके का है, जहां पत्नी ने अपने पति को प्रेमी का संग पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी और उसके परिजनों ने प्रेमिका की बीच सड़क पर ही पिटाई कर दी। पत्नी और परिजनों का आरोप है कि उक्त महिला और उसका पति एक होटल में साथ काम करते थे। इसके बाद दोनों को काम से निकाल दिया गया और महिला रोजाना उसके पति से घंटों फोन पर बात करती है। आज दोनों का चोरी छुपे मिलना महंगा पड़ गया और पत्नी सहित परिजनों ने पति को प्रेमिका संग पकड़ लिया। इसके बाद बीच चौराहे पर ही हंगामा हो गया। महिला का कहना है कि वह करीब चार महीने से युवक को जानती है और उससे कुछ पैसों का लेनदेन है जिसकी बात करने पर आई थी। उसके परिजनों ने जबरदस्ती मारपीट कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शादी के ठीक 4 दिन पहले दहेज की मांगः सरकारी शिक्षक ने मांगे 11 लाख और कार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H