राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक VIP रोड पर एक बार फिर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां बीच रोड पर युवक एक युवती को थप्पड़ जड़ते दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक मारपीट कर लड़की की गर्दन अलग करने की धमकी भी देते सुनाई दे रहे हैं। सड़क पर युवती के साथ गाली-गलौच, आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

इस वजह से लड़की के प्रेमी में ने किया हंगामा 

जानकारी के मुताबिक जिस लड़की के साथ ये घटना हुई है वे एक युवक के साथ रिलेशन में होते हुए दूसरे युवक के साथ नजर आयी थी।  जिसके बाद लड़की के प्रेमी और उसके दोस्तों ने युवती के साथ मारपीट की है। वहीं नशे में हथियार के दम पर युवती के प्रेमी ने हंगामा किया है। लड़की के प्रेमी ने जान से मारने तक की धमकी दी है। 

READ MORE: तीसरी कक्षा की छात्रा का अपहरणः स्कूल से लौटते वक्त दादा के सामने बाइक पर बैठाकर ले गया आरोपी

इधर युवती ने उसके साथ घूमने आए युवक को अपना भाई बताया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। वहीं आसपास के लोग तमाशा देखते रहें लेकिन कोई भी युवती को बचाने नहीं आया। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शहर के VIP रोड पर इस तरह की घटना सामने आई हो, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H