इमरान खान,खंडवा। कोरोना संक्रमण रोकने जारी कोरोना कर्फ्यू में बिना वजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जा रहा है. इसी कड़ी में पूरे मध्यप्रदेश में खंड़ाव जिवा जुर्माना राशि वसूली के मामले में पहले नंबर पर है. यहां जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया है. यह जुर्माना राशि लॅाकडाउन के दौरान बेवजह बाहर निकलने वाले, मास्क नहीं लगाने और वाहन चालकों की शामिल है. इसमें दुकानदारों से नगर निगम द्वारा वसूली जाने वाली जुर्माने की राशि अलग है. इस दौरान जिला प्रशासन ने लगभग पौने दो सौ से ज्यादा आपदा प्रबंधन के उल्लंघन के मामले भी दर्ज किए हैं

कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने बिना मास्क लगाए और बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर कड़ाई से जुर्माना ठोका. यह राशि एक करोड़ के पार पहुंच गई. नगर निगम ने भी कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलकर धंधा करने वाले व्यापारियों पर जुर्माना लगाया है वह राशि इससे अलग है. यदि इसे भी जोड़ लिया जाए तो जुर्माने की राशि डेढ़ करोड़ के आसपास पहुंच जाती है. यह सब कुछ कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकारी प्रतिबंधों और लॉकडाउन के प्रोटोकॉल को नहीं मानने वाले लोगों पर की गई जुर्माने की कार्रवाई है.

Read More : BJP के बाद अब कांग्रेस मुख्यमंत्री पर दर्ज कराएगी FIR, कमलनाथ ने कहा- अपराधी सरकार के नाकारेपन से बर्बाद हुए कई परिवार, जनता भी कराए FIR

जिला और पुलिस प्रशासन ने यह जुर्माना तो वसूल किया ही साथ ही लोगों को सार्वजनिक चौराहों पर उठक बैठक लगवाई, योगा करवाया कहीं निबंध भी लिखवाए हैं. यह सभी कार्यवाही कोरोना के प्रोटोकॉल को सख्ती के साथ लागू करने के लिए की गई. खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी का कहना है कि यह सब कुछ करने के पीछे मुख्य उद्देश्य ही यही था कि लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले और कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

Read More : एमपी के इस जिले में एक जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, आवश्यक सेवाओं में रहेगी छूट

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें