हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास)। इंदौर-बैतूल फोन लाइन सड़क के किनारे स्थित नयापूरा में प्राचीन हनुमान मंदिर मामले में हिंदू संगठन और सरकारी कर्मचारी आमने-सामने आ गए हैं। हिंदू संगठन का आरोप है कि तहसीलदार अरविंद दिवाकर ने मनमानी करते हुए मंदिर को हटाया दिया, जबकि तहसीलदार से हमने दो दिन का समय मांगा था। इसी घटना से आक्रोशित हिंदू समाज ने ज्ञापन सौंप कर तहसीलदार को 24 घंटे के अंदर सस्पेंड करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि तहसीलदार ने हनुमान जी की मूर्ति को हटाया और हटाने के बाद खंडित मूर्ति को पुनः जोड़ दिया है।
मामले को गरमाता देख तहसीलदार अरविंद दिवाकर सहित खातेगांव तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक, पटवारी और अन्य कर्मचारियों ने भी ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि मुन्ना बिश्नोई व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध दंडमात्मक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में उल्लेख है कि क्षतिग्रस्त मंदिर को ग्रामीणजनों द्वारा आपसी-सहमति से स्थानांतरित किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे बाहर के निवासी मुन्ना बिश्नोई एवं उसके साथी हंगामा करने लगे और शांति भंग करने की कोशिश की। तहसीलदार को निलंबित करने की धमकी भी दी है।
कानून व्यवस्था और शांति भंग करने की धमकी
अब देखना होगा की हिंदू संगठन और तहसीलदार सहित कर्मचारियों के आमने-सामने होने से प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। आगामी समय में हिंदू संगठन आंदोलन करेगा या प्रशासन मुन्ना विश्नोई के खिलाफ कार्रवाई करेगा यह सवाल खड़ा हुआ है। तहसीलदार अरिवंद दिवाकर ने बताया कि इनके व्यक्तिगत इश्यू के चलते दबाब बनाया गया। इनके फेवर में कार्रवाई नहीं करने के कारण इस घटना को टारगेट करने के उद्देश्य से ज्ञापन दिया गया है। यह लोग मौके पर कानून व्यवस्था और शांति भंग करने की धमकियां दे रहे थे।
तहसीलदार के पक्ष में आए ग्रामीण
ग्रामीणों ने तहसीलदार के पक्ष में ज्ञापन सौंपा और बताया कि उनके द्वारा पंचनामा बनाकर एवं नवीन मन्दिर के लिये भूमि पूजन करने के पश्चात हनुमान मन्दिर का विधिवत अभिषेक कर मूर्ति उठाने का काम ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया है। कुछ बाहरी लोगों के द्वारा जो तहसीलदार से व्यक्तिगत विरोध के कारण मूर्ति खंडित होने का दुष्प्रचार एवं हम ग्रामीणों के उपर दबाव बनाया जा रहा है जो उचित नहीं है।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें