शब्बीर अहमद, भोपाल। आजादी की लड़ाई में शहीदों को लेकर शुरू हुई सियासत मध्यप्रदेश में अब हिंदू मुसलमान पर पहुंच गई है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए स्कूली बच्चों के साथ कार्यक्रम किया।

आजादी में हिंदू और मुसलमान का योगदान

विधायक आरिफ मसूद बोले- भारत को आजादी दिलाने में हिंदू और मुसलमान का सबका योगदान रहा है। कुछ नफरती चिंटू आ गए है जो देश में बंटवारा कराना चाहते है। वह एक लाइन खींचना चाहते हैं कि भारत की आजादी में मुसलमान का कोई योगदान नहीं है। ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि मुस्लिम समाज आगे आए और समाज को बताएं की मुसलमानों का भी आजादी में अहम योगदान रहा है। पाठ्यक्रमों से मुस्लिम नायकों की कहानियों को हटाया जा रहा है। ये बताता है कि किस तरीके से देश में नफरत के बीज बोए जा रहे हैं। आज तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है लेकिन जब तिरंगा हाथ में होता था तो गोलियां मारी जाती थी तब हमारे मौलाना तिरंगा लेकर निकले।

कांग्रेस के कार्यक्रम पर भाजपा का पलटवार

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा,मुस्लिम अगर इस बारे में सोचने लगा है तो मैं उसको बधाई दूंगा। मैं मुस्लिम समाज से कहूंगा जो नेता सवाल पूछ रहे है पहले उन्हें सुधारे। अगर याद करने की शुरुवात करना है तो अशफाक उल्ला खान, अब्दुल हामिद, अब्दुल कलाम से शुरुआत करें। उस समय के जो मुस्लिम क्रांतिकारी थे उन्होंने इस्लाम के नाम पर क्रांतिकारी नहीं हुए वह तो भारत के नाम पर क्रांतिकारी थे और जितने भी शहीद हुए उन्हें भारत ने कभी हिंदू मुस्लिम में विभाजित नहीं किया। भारत में अशफाक उल्ला खान को इस तरह पूजा और माना है जैसे भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, झांसी की रानी और तात्या टोपे को पूजा जाता है।

शहीदों को किसी धर्म में नहीं बांटा

दिक्कत तो यह है की भारत के मुसलमानों ने उन शहीदों को पूजन बंद कर दिया जो वास्तविक में आजादी के दीवाने थे। भारत के कुछ मुसलमान ने जिन्ना के स्वर में स्वर मिलना शुरू किया। भारत का मुस्लिम जब उठ खड़ा होगा तो वह दिन दूर नहीं जब लाहौर और इस्लामाबाद में तिरंगा लहराएगा। भारत के मुसलमान शहीदों को हम भूले नहीं है। हमने कभी शहीदों को किसी धर्म में नहीं बांटा है। जो मातृभूमि के लिए लड़ा और शहीद हुआ है उसे आज भी नमन है और कल भी नमन था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H