चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के राऊ थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। हादसे में गंभीर रुप से घायल पति पत्नी को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आरोपी वाहन चालक का मेडिकल चेकअप के बाद गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच के हेड कॉन्स्टेबल पर कैंची से हमला, सड़क पर तड़पते हुए वीडियो वायरल

दरअसल इंदौर शहर में कहीं जाम की स्थित है तो कहीं वाहन चालक इतनी लापरवाही से वाहन चलाते हैं कि रोड किनारे दुकान चलाने वाले परिवार को हादसे का शिकार बना दिया जाता है। बताया जा रहा कि सिलिकॉन सिटी के फुटपाथ पर दुकान संचालक राहुल और उसकी पत्नी दोपहर में खाना खा रहे थे तभी 4 पहिया वाहन चालक तेजी से कुचलते हुए (हिट एंड रन) कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। राहगीरों द्वारा वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया। वाहन चालक का नाम आदर्श बताया जा रहा है जो कि भंवरकुआ क्षेत्र में कैफे संचालित करता है। वहीं हादसे में घायल महिला गर्भवती बताई जा रही है। पुलिस द्वारा गैर इरादातन हत्या से संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रेप के आरोपी ने घर घुसकर मां-बेटी को मारा चाकू, फिर खुद कर लिया सुसाइड, परिजन ने बताया मर्डर

विनोद मीणा, डीसीपी इंदौर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m