विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों दबंगों की दबंगई देखने को मिल रही है। जिन्हें न पुलिस (Police) का खौफ है और न किसी बात का डर। इसी का एक उदाहरण एमपी के सीहोर (Sehore) में देखने को मिला। जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सदन में गूंजा पुलिस आरक्षक भर्ती में OBC आरक्षण का मुद्दा, कांग्रेस ने CM डॉ. मोहन से पूछा- आखिर क्यों 27 फीसदी आरक्षण में से 13% को किया होल्ड

मामला सीहोर जिले के श्यामपुर और दोराहा के बीच का है। जहां दिनदहाड़े कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि, पीड़ित युवक अपनी बाइक पर कहीं जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसे रोका और जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

‘सुल्तान को भी नहीं छोड़ा’, ईद से पहले 16 बकरा-बकरी चोरी, व्यापारी बनकर आए, कीमत लगाई और फिर रात में उठा ले गए

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल दोराहा में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H