School Holiday: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन अब स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर दिखाई देना शुरू हो गया है। प्रदेश के तीन जिलों के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है।  

जबलपुर में स्कूलों की छुट्टी घोषित

कुमार इंदर, जबलपुर। भारी बारिश के चलते जबलपुर में स्कूलों की छुट्टी घोषित (School Holiday) कर दी गई है। जिला प्रशासन ने दो दिनों तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। आगामी 48 घंटों के दौरान भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए फैसला लिया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इसका आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 7 और 8 जुलाई को शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालय नहीं खुलेंगे।

विद्यार्थियों के जोखिम को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला

बता दें कि जबलपुर और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते आज ही बरगी डैम के 9 गेट खोले गए हैं। 21 में से 9 गेटों से 52 हज़ार 195 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। नदी, नालों के तटीय क्षेत्रों और पुल पुलियों के जलस्तर बढ़ने के चलते विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों और जोखिम को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है। 

मंडला। भारी बारिश के कारण 7 एवं 8 जुलाई को मंडला में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

अनूप दुबे, कटनी। भारी बारिश के मद्देनजर कटनी कलेक्टर दिलीप यादव ने 7 जुलाई को स्कूल आंगनबाड़ी में बच्चों का अवकाश घोषित किया। बता दें कि जिले में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं रात में भी तेज बारिश के आसार हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H