हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के कालानी नगर में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या का कारण 50 लाख का लेनदेन, मृतक और आरोपी के बीच समलैंगिक संबंध थे। पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी रोहित रायकवार को गिरफ्तार कर लिया है। राकेश शाह ने एरोड्रम थाने में साले सचिन चोपड़ा की संदिग्ध मौत की सूचना दी। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो सामने आया कि सचिन की हत्या गला घोंटकर की गई थी।
पीएम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी कंगाल कर आरोपी को ढूंढ निकाला और उसके बाद आरोपी रोहित रायकवार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और सचिन एक-दूसरे को पहले से जानते थे। रोहित ने सचिन से सोने में निवेश के लिए 50 लाख रुपए लिए थे, लेकिन निवेश में नुकसान हो गया और वह रकम वापस नहीं कर पाया। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया।
150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले
4 मार्च की रात रोहित, सचिन के घर गया और पैसे वापस मांगने लगा। जब सचिन ने इनकार किया, तो गुस्से में आकर रोहित ने गला घोंटकर सचिन की हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या के बाद पुलिस ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की। तकनीकी जांच और सर्विलांस की मदद से आरोपी रोहित का पता लगाया गया और उसे सुपर कॉरिडोर से गिरफ्तार कर लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें