चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी ‘इंदौर’ (Indore) लगातार सफाई के मामले में देशभर का अग्रणी शहर (Cleanest City of India) रहा है। जिसके लिए कई प्रयास भी किए जाते हैं। लेकिन सबसे स्वच्छ शहर (Clean City) में रहने के बाद भी लोगों के मन की गंदगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शायद यही कारण है कि, शहर से आए दिन गुंडागर्दी (Hooliganism) के मामले सामने आ रहे हैं। इस मामले में भी यही हुआ, जब दिनदहाड़े बदमाशों ने एक घर में घुसकर न सिर्फ पिता, बल्कि बीच बचाव करने आई उसकी दो बेटियों के साथ भी मारपीट की।

MP Budget Session: ध्यानाकर्षण में बीजेपी विधायक ने धान खरीदी का मुद्दा उठाया, कांग्रेस MLA ने सिंचाई के अभाव में फसल खराब मामले में सरकार को घेरा

दिनदहाड़े यह गुंडागर्दी का मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर का है। जहां बदमाशों ने एक घर में घुसकर जमकर गुंडागर्दी की। वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। फिर हेलमेट व कुर्सियों से व्यक्ति पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने घर के मालिक को बाहर निकालकर जमकर पीटा।

टायर, धमाका और मौत: हवा भरने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, कई फीट हवा में उछला शख्स, सिर में चोट लगने से गई जान

इस दौरान जब बीच-बचाव करने उनकी बेटियां आई, तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाश पिता और बेटियों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H