इदरीश मोहम्मद पन्ना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। इसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। ताजा मामला पन्ना जिले का है जहां सड़क हादसे (दो बाइक में सीधी भिड़ंत) में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजेपी चलाएगी वक्फ सुधार जागरूकता अभियानः 20 अप्रैल से 25 मई तक चलेगा जनजागरण,

दरअसल घटना पन्ना-अमानगंज रोड अंतर्गत अकोला के पास की बताई जा रही है, जहां विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई उपरांत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्ती में लगी हुई है। मृतक कहां के रहने वाले और कहां से आ-जा रहे थे, इसका पता लगा रही है।

विधानसभा की लाइव कार्यवाही पर नोटिस मामलाः पूर्व कानून मंत्री बोले- केरल की तर्ज पर MP में ई विधानसभा बने,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H