बालाघाट। शहर के एक कोविड अस्पताल में दिन की बहुत ही सुंदर तस्वीर सामने आई है. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में अस्पताल के डॉक्टर मरीज और नर्सिंग स्टाफ एक साथ मिलकर हनुमान चालीसा गाते दिख रहे हैं. यहां के चिकित्सकों का कहना है कोरोना पेशेंट के लिए इलाज के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी का होना बहुत जरूरी है. इसके लिए अस्पताल में अभिनव प्रयोग शुरू किया है.
वायरल वीडियो बालाघाट के कोविड अस्पताल का है. वीडियो में यहां इलाज करा रहे मरीज डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मिलकर हनुमान चालीसा गा रहे हैं. संक्रमण के ऐसे दौर में जब लोग बीमारी के साथ-साथ वैसे भी अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसे में मरीजों में पॉजिटिव एनर्जी के जरिए उत्साह जगाने की यह मुहिम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
हौसला बढ़ाने के लिए ऐसे प्रयोग भी बीच-बीच में करते
डॉ रोहित गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हनुमान जन्मोत्सव के दिन का है. हम मरीजों को इलाज के साथ-साथ उनका हौसला बढ़ाने के लिए ऐसे प्रयोग भी बीच-बीच में करते हैं.
प्रयोग मरीजों को उत्साह से भरने में कारगर साबित
भय और डर के माहौल के बीच जब कोई व्यक्ति अस्पताल पहुंचता है तो उसे अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता होती है. लेकिन इस तरह के प्रयोग मरीजों को उत्साह से भरने में कारगर साबित हो रहे हैं.
स्वस्थ माहौल को देखकर लगता ही नहीं है कि हम मरीज है
कोरोना संक्रमित मरीज श्याम खंडेलवाल ने कहा कि अस्पताल के स्वस्थ माहौल को देखकर लगता ही नहीं है कि हम मरीज है. भगवान का स्मरण करने से हमारे अंदर पॉजिटिविटी बढ़ती है.
तुम रक्षक काहू को डरना
तुम रक्षक काहू को डरना…भगवान का स्मरण करके अस्पताल में इलाज के साथ-साथ शायद मरीजों में यही भावना जगाने की कोशिश की जा रही है कि इस महामारी के दौर में भी अगर उसका आशीष साथ हो तो यह जंग आसानी से जीती जा सकती है.