अनमोल मिश्रा, सतना। मध्यप्रदेश के चित्रकूट के मझगवां विकासखंड में समस्या निवारण शिविर के दौरान बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और एसडीएम जितेंद्र वर्मा के बीच जमकर हॉट-टॉक हो गई। मामले का वीडियो वायरल हो गया है।

दरअसल चित्रकूट विधायक गहरवार बातचीत के दौरान एसडीएम से पटवारी के हल्का में उपस्थित ना रहने को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। इसे लेकर एसडीएम ने आपत्ति जताई और कुछ ही देर में बातचीत हॉट-टॉक में बदल गई। विधायक ने कहा कि मुझे जो कहना है कहूंगा, बकवास मत करो। इस पर एसडीएम ने कहा कि मुझ पर कार्रवाई करवा देना। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व महा-अभियान 3.0 की शुरुआत की गई है। इस दौरान सभी हल्का पटवारियों को क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का निदान करने कहा गया। जिन मामलों का निराकरण फील्ड पर हो सकता है उनका आवश्यक रूप से निराकरण कर समाधान किया जाए, ताकि एसडीएम व तहसील न्यायालय का बोझ कम हो। इसी सिलसिले में पटवारी को अपने-अपने हल्का में जाने के लिए निर्देश है।

विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार का आरोप है कि कोई भी पटवारी अपने मुख्यालय में नहीं जाता है। सब कुछ कागज में ही चल रहा है। विधायक ने जैसे ही अपनी बात शुरू की एसडीएम ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया और कहा कि आप कर्मचारियों को कुछ नहीं कह सकते। कुछ देर में दोनों में बहस के बाद माहौल हंगामाई हो गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m