कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के दीनदयाल चौक स्थित नेमा हार्ट हॉस्पिटल में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिल्डिंग पर अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर से पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के चलते अस्पताल में आग लगी है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

READ MORE: भोपाल लव जिहाद मामला: सामने आई रेप, ब्लैकमेलिंग में फंसी पांचवी पीड़िता, अब तक 4 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह पास से गुजर रही बारातों में फोड़े जा रहे पटाखे माने जा रहे हैं। पटाखों की चिंगारी सेआग भड़क उठी। अस्पताल प्रशासन ने फौरन हरकत में आते हुए बिल्डिंग में मौजूद सभी मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इनमें से कई मरीज गंभीर हालत में थे, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से आसपास के दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

READ MORE: किसी जंग से कम नहीं ये लड़ाई: कोर्ट के बाहर नई और एक्स बीवी में जमकर हुई मारपीट, फैमिली ड्रामा का Video वायरल  

हालांकि जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचतीं, अस्पताल स्टाफ और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका था। इसके बावजूद एहतियातन दमकल कर्मियों ने पूरी इमारत की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि आग पूरी तरह बुझ चुकी है। जबलपुर प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H