चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के ग़ुमाशत नगर स्थित जिनेंद्र ग्राफिक्स की दुकान में रविवार देर रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। जिस दौरान यह आग लगी, उसके ऊपर वाले मंजिल पर एक परिवार चैन की नींद सो रहा था।  धुआं निकलने की जानकारी मिलने पर वे नीचे आ गए और किरायेदार को सूचना दी, लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी। दुकान में रखी लाखों की मशीनें समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया।

READ MORE: हनुमान जी की गदा से पीट-पीटकर पिता की हत्याः चचेरा भाई पर भी किया वार, घटना का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना के डेढ़-दो घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची। जीससे आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग की लपटे शांत होने का नाम ही नहीं ले रही थी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक दुकान में रखा लाखों का सामन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। 

READ MORE: Liquor Ban: MP में 1 अप्रैल से उज्जैन सहित 17 धार्मिक नगरों में बंद होंगी 47 शराब दुकानें, जानिये कौन से शहर हैं लिस्ट में… 

दुकान मालिक के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड को बार-बार सूचना देने के बावजूद दमकल वाहन देर से पहुंचे, जिससे प्रिंटिंग मशीन समेत पूरा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान उनके परिवार की एक महिला संचालित करती थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H