दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। लेकिन इस बार इस हादसे ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। शादी का दहेज लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। इतना ही नहीं युवक सड़क पर दर्द से चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन लोगों ने उसकी एक न सुनी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सरकारी अस्पताल में लापरवाही की इंतहा! टॉर्च की रोशनी में कराई गई महिला की डिलीवरी, नहीं चला जनरेटर
कहां का है मामला ?
नरसिंहपुर के गाडरवारा थाना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय के सामने का है। जहां एक दहेज से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण हुई कि युवक का आधा शरीर कट गया। सड़क पर खून से लथपथ घायल करीब आधे घंटे तक मदद की भीख मांगते रहा। लेकिन रह चलते लोगों ने उसे देख कर भी अनदेखा कर दिया। जिससे उसकी थोड़ी ही देर में मौत हो गई।
चीखता-चिल्लाता रहा युवक, लेकिन किसी ने नहीं की मदद
जानकारी के अनुसार, शादी का दहेज ले जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया और सड़क पर खून से लथपथ मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा। लेकिन लोग इंसानियत को शर्मसार कर उसके साइड से निकल गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने बताया कि, हादसा देर शाम 7:00 बजे की है। जहां दहेज ले जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें वह कुछ मिनट तक वहां पर मदद मांगता रहा। ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी का एक्सीडेंट होता है तो उसकी मदद करनी चाहिए। पुलिस मदद करने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान गुप्त रखेगी। ऐसा करने से घायल व्यक्ति की जान बच जाएगी। फिलहाल पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें