शरद पाठक, छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की मार झेल रहे किसानों के लिए बेमौसम बारिश से दुबले पर दो आषाढ़ वाली कहावत चरितार्थ हो गई. आज प्रदेश में अचानक हुई बारिश से किसानों की कमर तोड़ दी है. किसानों की मेहनत की कमाई पर मौसम ने पानी फेर दिया है. बारिश से किसानों के सैकड़ों टन गेहूं खराब हो गए.

अमरवाड़ा तहसील के ग्राम घोगरी की सोसाइटी

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा तहसील के ग्राम घोगरी की सोसाइटी प्रांगण में सैकड़ों टन गेहूं रखा हुआ है. अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हो गई है. इससे किसानों सहित सोसाइटी कर्मचारियों को फसल बचाने का मौका ही नहीं मिला. सोसाइटी में रखा हुआ किसानों का गेहूं बारिश में पूरी तरह से नष्ट हो गया.

Read More : एमपी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कहीं गिरे ओले तो कई जिलों में हुई तेज बारिश

यदि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद समय पर शुरू कर दी जाती तो यह नौबत नहीं आती. सरकार द्वारा समय पर खरीदी ना किए जाने के कारण किसानों का गेहूं खुले आसमान के नीचे नपाई के लिए पड़ा था. हर तरफ से परेशान किसानों के लिए यह आफत किसी वज्रपात से कम नहीं है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए लोगों को अलर्ट रहने को कहा था. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी.

Read More : अच्छी खबर : प्रदेश का सबसे बड़ा क्वारेंटाइन सेंटर बनकर तैयार, सीएम शिवराज ने किया निरीक्षण