शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। दोनों ने अपने ही खेत में एक साथ जहर खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सुसाइड के प्रयास की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: VIP रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा: बीच सड़क बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को जड़ा थप्पड़, मारपीट कर गर्दन अलग करने की दी धमकी, Video वायरल  

जानकारी के मुताबिक कालीपीठ निवासी पति-पत्नी ने शुक्रवार शाम अपने खेत में जहर खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजन निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में भर्ती कर इलाज शुरू किया। पुलिस के अनुसार, कालीपीठ निवासी मुकेश पुत्र गोकुल प्रसाद भील (35) और उसकी पत्नी मौसमी बाई (30) शुक्रवार शाम करीब 5 बजे खेत में थे। इसी दौरान दोनों ने  जहरीला पदार्थ खा लिया। 

READ MORE: दबंगों की तालिबानी करतूत: युवक को मुर्गा बनाकर लात-घूसों और बेल्ट से की पिटाई, Video वायरल  

जहर खाने के पीछे पारिवारिक विवाद और पड़ोसियों के लड़ाई झगड़ा होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी पूरी तरह से इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजन ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H