हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक महिला के साथ दहेज के लिए ऐसी ज्यादती हुई कि उसकी पूरी दुनिया ही उजड़ गई। शादी के बाद ससुराल वालों ने उसकी जिंदगी को जहन्नुम बना दिया। मारपीट, गालियां, दहेज की मांग और पति के अवैध संबंधों का दर्द सहते हुए जब उसने विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया गया। पति ने सबके सामने तीन बार तलाक कहा और उसके मासूम बच्चों तक को नहीं बख्शा। 

RAED MROE: MP News: दमोह में छेड़छाड़ से बचने चलती बस से 2 छात्राओं ने लगाई छलांग, परीक्षा देने जा रही थीं स्कूल

पीड़िता ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा 

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसकी शादी 2018 में आदिल खिलजी से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के वक्त मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक दहेज दिया, लेकिन यह उसके ससुराल वालों को कम लगा। कुछ समय बाद ही सास-ससुर और पति ताने मारने लगे—”तेरे घरवाले भिखारी हैं, अगर दहेज देने की औकात नहीं थी तो शादी क्यों की?” घर में उसे नौकरानी की तरह काम कराया जाता, विरोध करने पर गालियां दी जातीं।

READ MORE: कमरिया अईठे लागी हो : भोजपुरी गाने पर युवक-युवती ने लगाए ठुमके, शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता, Video वायरल

पति के कई महिलाओं से संबंध थे, जिसे महिला ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लेकिन जब उसने ससुरालवालों से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने उल्टा ताने मारते हुए कहा—”हम तुझे घर का काम करवाने के लिए लाए हैं, चुपचाप काम कर!” 30 जून 2024 को जब उसने पति के गलत संबंधों पर सवाल उठाया, तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। फिर सबके सामने पति ने तीन बार तलाक कह दिया और उसे बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया। 

इंसाफ की लगाई गुहार 

बेबस महिला फटेहाल हालत में किसी तरह अपनी मां तक पहुंची। छह महीने से वह मायके में रह रही है, लेकिन पति और ससुरालवालों ने उसे अपनाने से साफ इनकार कर दिया। अब उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। उसने अपने गहने और सारा सामान भी ससुराल में छूट जाने की बात कही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और तीन तलाक देने के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H