शशांक द्विवेदी, खजुराहो(छतरपुर)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पति के सीने में रात में दर्द हुआ तो उसने पत्नी से दर्द की गोलियां मंगवाई। पत्नी ने दर्द की गोली की जगह नींद की गोली खिलाकर रात में ही पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। सुबह नींद खुली तो तीन लाख रुपए लेकर पत्नी के फरार ही जानकारी हुई। पीड़ित पति ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
पहलगाम आतंकी अटैक के बाद अलर्ट पर MP: संदिग्ध गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियों की नजर
दरअसल मामला खजुराहो थाना अंतर्गत ग्राम बेनीगंज का है। पत्नी बबली के फरार हो जाने के बाद पीड़ित पति धर्मेंद्र नामदेव ने पत्नी की तलाश आसपास के गांव और रिश्तेदारों के यहां की। कहीं नहीं मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट खजुराहो थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट लिखाने के कुछ दिन बाद पत्नी के प्रेमी शिवम कुमार का फोन पति के पास आया, तब जाकर इस बात का पता चला कि पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई। पत्नी ने भी अपने प्रेमी को छोड़कर पति के घर लौटने से इनकार कर दिया है। दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें एक लड़की और एक लड़का है। पत्नी बबली ने एक शपथ पत्र भी जारी किया है, जिसमें 11 साल पहले हुई पति की शादी, अचल संपत्ति और बच्चों से कोई वास्ता नहीं रखने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें