अनिल सक्सेना रायसेन। जिले की सिलवानी में शुक्रवार की दोपहर सियरमऊ रोड पर लालघाटी के पास जंगल में महिला का शव मिलने मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि पति ही आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पति को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।

थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी ने बताया कि सागर- सिलवानी राजमार्ग के सियरमऊ रोड पर लालघाटी के पास सड़क किनारे जंगल में नेहा पति राजेंद्र ठाकुर 24 साल का शव महुआ के पेड पर लटका मिला था। शार्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। मृतिका पांच माह की गर्भवती थी। राजेंद्र ठाकुर ने नेहा से लव मैरिज की थी। उसकी चार वर्षीय लड़की एवं दो साल का लड़का है। पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि उसका पिछले चार पांच दिन से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को वह बेटी से मिलने दुगरिया से नीगरी जा रहा था, सिलवानी में पत्नी नेहा को खरीददारी कराई, फिर वापस अपने गांव डुंगरिया के लिए निकला था। लालघाटी के पास जंगल में दोनों ने शराब पी। इसके बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आत्महत्या बताने के लिए पत्नी को पेड़ पर साड़ी से लटका दिया था।

नेता पुत्र की दबंगईः बैरियर में वाहन की चेकिंग करने पर CISF जवान को जड़े थप्पड़, मामला दर्ज

डॉ. एचएन मांडरे बीएमओ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m