आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव और चार बार के पार्षद प्रत्याशी पप्पू कनौजिया को उनकी पत्नी और बेटे ने उनकी कथित प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। यह घटना देर रात करीब 11 बजे की है, जब पप्पू कनौजिया को उनकी पत्नी और बेटे ने एक अन्य आवास में प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्से में आकर पत्नी और बेटे ने प्रेमिका की जमकर पिटाई की।

ओबीसी समाज का नेता है महिला का पति 

पत्नी का आरोप है कि पप्पू कनौजिया, जो ओबीसी समाज के प्रमुख नेता हैं, लंबे समय से उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे और अब खुलेआम दूसरी महिला के साथ संबंध रख रहे थे। जैसे ही पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना मिलने के बाद भी बिछिया थाना पुलिस मौके पर देर से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। पत्नी ने बताया कि उन्होंने पहले भी पति की हरकतों के खिलाफ शिकायत करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। फिलहाल, पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है और पत्नी के आवेदन पर जांच कर रही है। इस घटना ने शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H