सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे के बीच भितरवार विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने 679 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें नगर परिषद भवन, SDM कार्यालय, स्टेडियम ग्राउंड सहित डबरा के सिमरिया गांव और सालबई गांव सहित भितरवार क्षेत्र में बिजली के सब स्टेशनों का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं ग्वालियर चंबल क्षेत्र का कोटवार हूं और आपके दिल में स्थान पाना चाहता हूं। क्षेत्र का विकास करना ही सिंधिया परिवार का सपना और मकसद रहा है।
READ MORE: MP Budget Session 2025: मप्र नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक पारित, विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने की कही बात
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए बीएसएनल में हुए फायदे को लेकर कहा है 17 साल के बड़े लंबे समय बाद अक्टूबर से दिसंबर का क्वार्टर का 262 करोड़ का मुनाफा हुआ है, ये इतिहास BSNL ने रचा है और ये संभव हो पाया है प्रधानमंत्री जी का विश्वास प्रधानमंत्री जी का संकल्प की आत्म निर्भर के आधार पर। सरकारी कंपनी भी उत्कृष्ट सेवा देगी आज हम लोग 4G का टावर का क्रियान्वयन कर रहे हैं, एक लाख टॉवर हमारा टारगेट है।
READ MORE: BSNL ने 17 साल बाद दर्ज किया 262 करोड़ का मुनाफा: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताई खुशी, कहा- यह ऐतिहासिक परिवर्तन, कपिल सिब्बल और डी शिव कुमार के बयान पर किया पलटवार
सिंधिया ने कहा कि करीब करीब 90 हजार हमारे टॉवर लग चुके हैं जून के माह तक हमारा टारगेट पूरा हो जाएगा। 5G पर भी हम लोग शुरुआत करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। वहीं भितरवार पहुंचने पर उन्होंने कहा कि विकास प्रगति का चक्र निरंतर चलता रहेगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विकास और प्रगति के लिए प्रयासरत है संकल्पित हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें