बालाघाट। शहर में कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान लोगों को घरों में रहने को कहा गया है, जो भी घर से अनावश्यक रूप से बाहर आ रहा है पुलिस उसे सजा दे रही है और चालान भी काट रही है. बालाघाट में भी रात में नगर के चौक चौराहों में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले को पुलिस ने बकायदा पोस्टर थमाया. जिसपर लिखा था ‘मैं समाज का दुश्मन हूं बिना काम के बाहर घूम रहा हूं, और उनसे उठक बैठक भी करवाई गई. इससे उन्हें ये सबक सिखाया जा रहा है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें.
अगर आप घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो कोरोना का संक्रमण भी नहीं फैलेगा
लॉकडाउन को लेकर लोगों की लापरवाही सामने आ रही है और पुलिस भी सजा दे रही और चालानी कार्यवाही भी कर रही है. अलग-अलग शहरों की ये अलग-अलग तस्वीरें बताती हैं कि लोग अब भी कितने गैरजिम्मेदार हैं. उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं कि ये जो मार खा रहे हैं. ये मार कोरोना की मार के आगे कुछ भी नहीं है. ये मार तो सिर्फ इसलिए है ताकि आप सुरक्षित रहें, जीवित रहें और घर से निकलना बंद कर दीजिए. जहां हैं, वहीं चुपचाप रहिए, क्योंकि अगर आप घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो कोरोना का संक्रमण भी नहीं फैलेगा.
कार्यवाही के पीछे ये उदेश्य है कि लोग जागरूक रहें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं
बालाघाट जिला प्रशासन का मानना है कि लोगों के अंदर सोशल मीडिया का डर है कि उनका वीडियो वायरल ना हो जाए. उन्हें जागरूक करने के लिए इस तरह की कार्यवाहीं की जा रही है। वहीं पुलिस का मानना है कि इस कार्यवाही के पीछे ये उदेश्य है कि लोग जागरूक रहें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं. बालाघाट एसडीएम के. सी. बॉपचे और सीएसपी कार्णिक श्रीवास्तव ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन कर संक्रमण रोकने में मदद करने कहा है. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Read More : अब ऑक्सीजन एंबुलेंस दूर से ही पहचानी जा सकेंगी, नए लुक में नजर आएंगे ऐसे वाहन