कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड (Saurabh murder case in Meerut) की चर्चा पूरे देश में हो रही है। घटना के बाद अरेंज मैरिज वाले पति तो घबराए ही हैं लेकिन अब लव मैरिज वाले पतियों को पुलिस से सुरक्षा मांगनी पड़ रही है। ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है।
शरीर के टुकड़े कर ड्रम में डालने की धमकी
ड्रम कांड के बाद पतियों में खौफ का माहौल है। अपनी पत्नी और उनके प्रेमियों से प्रताड़ित पति पुलिस और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं। अब मामला ग्वालियर में लव मैरिज करने वाले एक युवक का सामने आया है। जो अपनी पत्नी द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंचा। पति की शिकायत है कि, उसकी पत्नी उसे धमकी दे रही है। जिसमें वो तलाक लेने के लिए या तो 5 लाख रुपए दे नहीं तो शरीर के टुकड़े कर उसे ड्रम में डाल कर ऊपर से सीमेंट डलवा देगी।
आइए मामला जानते हैं
दरअसल, मंगलवार को एक प्रताड़ित पति एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचा। जहां उसने पत्नी से प्रताड़ित होने की शिकायत की। ग्वालियर के गड्ढे वाला मोहल्ला का रहने वाला अजय डागौर ने SP से शिकायत कर बताया कि वो नगरनिगम में आउटसोर्स कर्मचारी है। अजय के मुताबिक करीब 15 साल पहले उसने ग्वालियर में रहने वाली सोनिया राठौर से लव मैरिज की थी। कुछ साल तक तो सोनिया उसके साथ ठीक-ठाक तरीके से रही। इसी बीच उनका एक बेटा भी हो गया। लेकिन धीरे-धीर सोनिया बदल गई, कुछ सालों से सोनिया नए-नए बॉयफ्रेंड बनाने लगी। पार्टियों में जाने लगी और अब तो शराब-हुक्का पीने के वीडियो भी खुलकर सोशल मीडिया पर डालती है।

जब उसने इसका विरोध किया तो सोनिया ने उसके साथ मारपीट की, जब उसने सोनिया को पार्टियों में पकड़ा तो, सोनिया ने अपने बॉयफ्रेंड से भी उसे पिटवाया। अजय ने आरोप लगाया कि, करीब 3 साल से उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। सोनिया उसके 6 साल के बेटे को भी अपने साथ ले गई है। जब वह बेटे से मिलने की जिद करता है तो सोनिया और उसके बॉयफ्रेंड उसे पीटते हैं। अजय के मुताबिक जब वह परेशानी लेकर थाने जाता है तो पुलिस वाले उसे पारिवारिक मामले का हवाला देकर भगा देते हैं।
जब अजय ने पत्नी से तलाक लेने की बात कही तो पत्नी ने तलाक के एवज में पांच लाख रुपए की डिमांड की है। जबकि वह 8000 की नौकरी करता है, ऐसे में पत्नी को 5 लाख रुपए कैसे दे सकता है। अब अजय को अपनी पत्नी और बॉयफ्रेंड से जान का डर सता रहा है। अजय का कहना है कि उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड उसके टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले की शिकायत को पुलिस अधिकारीयो ने गंभीरता से लिया है। महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर का कहना है कि युवक ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होने की शिकायत की है। पत्नी युवक को छोड़कर चली गई है और नशा करने का भी आरोप है। इस मामले में उचित जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें