शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा मैं कल मसूद को मार दूंगा। मामला सामने आने पर विधायक के समर्थकों ने धमकी देने वाले के खिलाफ शाहजहानाबाद थाने में FIR दर्ज कराई है। हालांकि धमकी में सिर्फ “मसूद” शब्द का उल्लेख है। मसूद हैं कौन इसका उल्लेख नहीं किया गया है।
दरअसल सचिन सूर्यवंशी नाम की प्रोफाइल से सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। उसने पोस्ट में लिखा- देशहित में मरना मारना पसंद है मुझे, जो भी नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं। आरोपी के सोशल मीडिया डीपी पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ फोटो लगी है। धमकी देने वाले सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि मुझे जेल से छुड़ाने की जिम्मेदारी कौन लेगा। उसके पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए है। एक यूजर ने लिखा भाई करो, मैं छुड़वा लूगा। एक ने लिखा जय श्रीराम। हालांकि पुलिस जांच के बात चलेगा कि आरोपी ने विधायक आरिफ मसूद को धमकी दी है या मसूद नाम के कोई दूसरा व्यक्ति है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें