सुधीर दंतोड़िया, भोपाल। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भले किस्तों में महंगाई भत्ता मिलेगा, लेकिन IAS, IPS, IFS अधिकारियों को एकमुश्त कैश में भुगतान होगा. केंद्र सरकार के दिए निर्देश के बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जुलाई से अक्टूबर तक चार माह की राशि एक साथ मिलेगी.

यह निर्देश एमपी में पदस्थ अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों पर भी लागू हो गया है. इसलिए राज्य सरकार के क्षेत्र में कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों IAS, IPS, IFS अधिकारियों को एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत की मौजूदा दर से बढ़ाकर 53 प्रतिमाह की दर से महंगाई भत्ता भुगतान करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- MP में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने पर कर्मचारियों को इस प्रकार मिलेगा लाभ, देखें गणना

इसे भी पढ़ें- DA Hike in MP: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा गिफ्ट, मोहन सरकार ने 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता 

महंगाई भत्ते का भुगतान एक जुलाई 2024 से नकद किया जाएगा. यानी आईपीएस, आईएएस और आईएफएस अफसरों को अगले माह एक साथ जुलाई 2024 से अब तक तीन प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि दी जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m