शब्बीर अहमद, भोपाल। अपने बयानों और बेबाक बोले के सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के आईएएस नियाज खान (IAS Niaz Khan) एकबार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ की है। वहीं मुस्लिम महिलाओं को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने नसीहत भी दी है।
यूथ कांग्रेस की बस पर पथराव और फायरिंगः दिल्ली में संसद भवन का घेराव करके लौट रहे थे सभी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में आईएएस नियाज खान (IAS Niaz Khan) ने पोस्ट किया है। सोशल मीडिया X पर नियाज खान ने लिखा- मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री का ये उपकार नहीं भूलना चाहिए। तीन तलाक पर कानून बनाकर प्रधानमंत्री जी ने मुस्लिम महिलाओं को वह तोहफा दिया है जो उन्हें हजारों सालों में नहीं मिलता। इसलिए मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री जी का ये उपकार नहीं भूलना चाहिए। तीन तलाक से महिलाओं की लोहे की जंजीरें काटी गई हैं यह कानून खत्म नहीं होगा अब।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m