मध्य प्रदेश में झरनों के बीच वादियों की सेल्फी लेना कुछ लोगों के लिए काल बन गया। इछावर और बैतूल में 3 युवक गहरे पानी में गिर गए। जिसके बाद उनकी तलाश जारी है।
भेरुखो झरने में गिरे 2 स्टूडेंट्स
अनिल मालवीय, इछावर। वीआईटी कालेज कोठरी में पढ़ने वाले छात्र खिवनी अभयारण्य के भेरुखो झरने पर पिकनिक मनाने आए थे। तभी सेल्फी लेने के लिए एक छात्र झरने में जाने लगा। तभी पानी का तेज बहाव होने से वह डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए उसका दोस्त भी झरने में गया और उसके साथ वह भी डूब गया। मामला इछावर थाना क्षेत्र का है।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। लेकिन रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। सुरक्षा के लिए झरने के पास फिलहाल वन विभाग के टीम को तैनात कर दिया है।

एसपी दीपक शुक्ला के अनुसार आष्ठा के VIT कॉलेज के 5 दोस्त आज शाम लगभग 5 बजे बाइक से खिवनी अभ्यारण के जंगल के अंदर स्थित भेरूखो वाटरफॉल देखने और नहाने आए थे। जिसमें से 2 बच्चे वाटरफॉल में बहने से मिसिंग है।
ये छात्र आए थे घूमने
1-नरेंद्र – पिता चंद्र शेखर उम्र 20 साल निवासी जामनगर गुजरात
2-वामासी – पिता कोठी उम्र 20 निवासी L बी नगर हैदराबाद
3-ललित – पिता सेनबुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद
4-सिन्मुक – पिता उम्र 20 निवासी हैदराबाद
5-हेमंत – पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद
लापता छात्र
1-सिन्मुक – उम्र 20 निवासी हैदराबाद
2-हेमंत – पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद
बैतूल के कन्हैयाकोल झरने पर हादसा

बैतूल के खेड़ीसावलीगढ़ के पास स्थित कन्हैयाकोल झरने पर 16 साल का नाबालिग गहरे पानी मे डूब गया। जिसका शव अब तक नहीं मिला है। मृतक का नाम पीयूष परिहार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गया। बताया जा रहा है कि SDERF को सूचना दे दी गई है। रात होने की वजह से सुबह तलाश की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें