अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाश के अलावा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सरकारी की बुलडोजर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मंदिर के पास चिकन मटन की अवैध दुकानों पर मोहन यादव सरकार का बुलडोजर चला है।

चिकन मटन की अवैध दुकान

दरअसल शहर की अनीसा बी की बिल्डिंग के दो भागों में चिकन मटन की अवैध दुकान चल रही थी। मोहम्मद वसीम और मोहम्मद शादाब दुकान का संचालन कर रहे थे। 50 पुलिस अधिकारी व जवान, 100 नगर निगम कर्मी व प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। आधा दर्जन बुलडोजर व पोकलेन मशीन द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। हाईकोर्ट से स्टे समाप्त होने के बाद अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई है। इसके ढाई महीने पहले भी यहीं की 12 बिल्डिंग को जमीदोंज किया गया था।

मोपेड के अंदर छिपा था स्पेक्टिकल कोबराः गाड़ी मालिक ने सांप को अंदर घुसते देखा, सर्पमित्र ने रेस्क्यू

हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति ली थी

बता दें कि उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास बेगम बाग क्षेत्र में चिकन मटन की अवैध दुकान पर मोहन सरकार की एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई अंगारा रेस्टोरेंट पर हुई है। यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में शहर की चर्चित नॉनवेज की दुकान थी। इस दुकान को लेकर पूर्व में कई बार हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति ली थी कि महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर इस प्रकार की नॉनवेज दुकान संचालित नहीं होना चाहिए। जानकारी संतोष टैगोर एडिशनल कमिश्नर नगर निगम और संदीप सोनी सीईओ यूडीए ने दी।

पुलिस आरक्षक के साथ मारपीटः बोनट पर लिटाकर फिल्मी अंदाज में दौड़ा दी कार, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H