शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश में बंद चेस्क पोस्ट में अभी भी अवैध वसूली जारी है। अवैध वसूली से परेशान ट्रक ड्राइवरों ने आज नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। जामच सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पहुंचे और आक्रोशित लोगों को किया तरह समझा कर मामला शांत कराया। मामला शांत होने के बाद वहां पर लगा जाम खुला।

अवैध और जबरन वसूली से परेशान ट्रक ड्राइवरों ने जिले के भोजपुर-सेमली के बीच जाम लगाया। ट्रक ड्राइवरों ने आरटीओ की हाइवे चेकिंग के अधिकारी, कर्मचारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए। कहा कि बंद चेक पोस्ट के पास बैरियल लगाकर वाहनों को रोक एंट्री के नाम पर वसूली हो रही थी, जिसका ट्रक चालकों ने विरोध किया। ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि चेकिंग के दौरान एंट्री के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन परमिट, फिटनेस, टैक्स दस्तावेज की चेकिंग के नाम अवैध वसूली के पूर्व में भी आरोप लगे थे। जाम की सूचना पर भोजपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस की समझाइश के बाद किसी तरह जाम खुला। मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का है।

संविधान दिवस कलः पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर उठाया मुद्दा, X पर लिखा- संविधान अच्छा साबित होगा

बड़ी खबरः हाजियों से भरी बस मदीना एयरपोर्ट के पास पलटी, हादसे में MP बैतूल की जायरीन महिला की मौत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m