शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जगदीशपुर (इस्लामनगर) में गुप्त तरीके से संचालित अवैध दवा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। मामले में फैक्ट्री के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस कारखाने को अलग से, जानबूझकर चारों ओर से ढंककर बनाया गया था। यहां मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित दो व्यक्तियों को अवैध प्रोडक्शन प्रक्रिया में लिप्त पाया गया।

राजधानी में अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: 92 करोड़ की 61.2 KG मेफेड्रोन MD ड्रग्स बरामद,

बता दें कि कल राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने भोपाल में अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। फैक्ट्री से 92 करोड़ रुपये कीमत की 61.2 किलो मेफेड्रोन MD ड्रग्स बरामद किया था मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार सातों आरोपी विदेशी ड्रग सरगना के इशारे पर काम कर रहे थे।

जनपद पंचायत में बड़ा घोटाला! जल गंगा संवर्धन अभियान के 40 मिनट के कार्यक्रम में 12 लाख खर्च, BJP जिला उपाध्यक्ष

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H